Aapka Rajasthan

Jalore सोलर प्लांट लगाकर किसानों को मिल सकेगी निर्बाध बिजली

 
Jalore सोलर प्लांट लगाकर किसानों को मिल सकेगी निर्बाध बिजली
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर बालसमंद बांध, नरता व मोदरा जीएसएस से जुडे किसानों व उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। किसानों को सोलर प्लांट लगने से निर्बाध बिजली मिल सकेगी। वहीं डिस्कॉम के लिए इन जीएसएस पर बढने वाला लोड भी कम होगा। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत इन तीनों जीएसएस के पास सोलर प्लांट लगाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही सोलर प्लाटों के निर्माण का कार्य कंपनी की ओर से शुरू किया जाएगा। इन सोलर प्लांटों के लिए निवेशकों की ओर से करोड़ो की राशि निवेश की जाएगी। वहीं सोलर प्लांटों से जीएसएस को सुगम बिजली आपूर्ति हो सकेगी। (नि.सं)

2.50 मेगावाट के लगेगें सोलर प्लांट

बालसमंद बांध व नरता जीएसएस के पास 2.50 व मोदरा में 3 मेगावाट के प्लांट

डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार कुसुम योजना के तहत बालसमंद बांध, नरता जीएसएस के पास 2.50 मेगावाट व मोदरा जीएसएस के पास करीब 3 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल गई है। निवेशक किसान व कंपनी की ओर से जल्द ही सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

सोलर प्लांट तैयार होने के बाद जीएसएस से जुडे किसानों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।

एक प्लांट पर खर्च होगें 7 करोड़ की राशि- डिस्कॉम के अनुसार सोलर एनर्जी प्लांट पर प्रति मेगावाट करीब 3 करोड़ की लागत आती है। ऐसे में 2.50 मेगावाट के सोलर प्लांट के लिए निवेशक करीब 7 करोड़ खर्च करेगें। सोलर प्लांट 18 बीघा जमीन पर लगकर तैयार होगा। सोलर प्लांटों से बिजली की सीधी खरीद सरकार की ओर से की जाएगी। जिससे जीएसएस पर हर साल बढने वाला लोड भी कम होगा। वहीं नजदीक से बिजली मिलने से बिजली निर्बाध आपूर्ति भी हो सकेगी।