Aapka Rajasthan

Jalore सेवानिवृत्त अधिकारी अब खेती की ओर रुझान कर रहे हैं

 
Jalore सेवानिवृत्त अधिकारी अब खेती की ओर रुझान कर रहे हैं

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर ये सच ही है कि हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है और जो सुकून गांव की मिट्टी में मिलता है, वह शायद ही कहीं और मिले। यही सोच सेवानिवृत हो चुके उच्च अधिकारियों को फिर से अपने गांवों की ओर खींच रही है। इतना ही नहीं, यह पीढ़ी फिर से खेत-खलिहानों में जुट गई है, ताकि खेती - किसानी को नए दौर में फिर से उभारा जा सके। यहां कई ऐसे अधिकारी है खेतों में नवाचारों के जरिए नई फसलों को उगा रहे हैं और दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इससे इन्हें सुकून तो मिल ही रहा है, परंपरागत खेती कर रहे किसानों के लिए भी मिसाल बन रहे हैं।

विकास के लिए 2495.39 लाख रुपए का बजट पारित

नगर परिषद की साधारण बैठक सभापति नरेश सेठ व आयुक्त सरवन कुमार की मौजूदगी में हुई। बैठक में नगर परिषद के लिए आगामी कार्य योजना को लेकर 2495.39 लाख का बजट पारित किया गया। इस दौरान पार्षद बीरबल बिश्नोई ने शहर में नगर परिषद का नया भवन बनाने का सुझाव दिया। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए स्टेडियम निर्माण की बात कही। इस दौरान पार्षद सोहनलाल खत्री ने शहर के विकास के लिए प्रायोजित तरीके से व्यवस्थित बजट बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान पार्षद पवन जीनगर, निर्मला बिश्नोई सहित कई पार्षदों ने अपने सुझाव रखे। बजट ध्वनिमत से पारित किया गया।