Aapka Rajasthan

Jalore तीस दिन की तैयारियों की पहली ही बारिश में खुली पोल

 
Jalore तीस दिन की तैयारियों की पहली ही बारिश में खुली पोल
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर नगरपरिषद प्रशासन की ओर से मानसून सीजन से पहले डे्रनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए करीब एक माह तक लाखों रुपए का बजट बहाया गया। पूरे सिस्टम की पोल बुधवार अल सवेरे हुई बारिश में खुल गई। हालात इतने विकट हो गए कि लोगों का सडक़ों पर चलना तक दूभर हो गया। शहर के तमाम नालों को साफ करने का दावा भी नगरपरिषद की ओर से किया गया, लेकिन बारिश के दौरान ये नाले ब्लॉक हो गए और गंदा पानी सडक़ों पर न केवल बहा, बल्कि जमा भी हो गया। सवेरे जब व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे तो बदहाली की तस्वीर नजर आई। सवेरे दुकान में प्रवेश से पहले उन्हें कचरे और गंदगी की समस्या से रूबरू होना पड़ा।

दावा-हमने दुरुस्त किया सिस्टम

पिछली सीजन में लोगों को खासी दिक्कत हुई थी। पूरा सीवरेज सिस्टम ब्लॉक हो जाने के बाद करीब 3 माह तक लोग बेहाल रहे थे। इस बाद नगरपरिषद आयुक्त दिलीप माथुर ने दावा किया था कि नालों की सफाई करवाई गई और निकासी दुरुस्त होगी। जिससे बारिश में परेशानी नहीं होगी। इस दावे के विपरीत रात में हुई मात्र 5 एमएम बारिश में ही पूरा ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया।

बागोड़ा रोड मुय मार्ग

बागोड़ा रोड पर बस स्टैंड के एंटें्रस पर भी सीवरेज का पानी जमा हुआ। इस मार्ग पर सडक़ भी टूटी हुई, जिसमें पिछले करीब एक माह से पानी का भराव हो रहा था। इस बीच रात में हुई बारिश के बाद तो यहां गंदा पानी काफी ज्यादा भर गया।

आहोर चौराहा

आहोर चौराहा से स्टेंडियम मैदान की तरफ मार्ग पर भी कचरा और गंदे पानी का भराव रहा। जिससे लोगों को खासी दिक्कत हुई। इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोग भी बेहाल और परेशान रहे। नया बस स्टैंड के पास कचरा और कीचड़ इस कदर जमा हुआ कि लोगों की आवाजाही तक बंद हो गई। यहां पॉलीथिन की थैलियां भी कीचड़ के साथ मुय मार्ग पर पड़ी नजर आई। बता दें इस मार्ग पर होटल, रेंस्टोरेंट और नाश्ते की दुकानें है।