Jalore एक ही छत के नीचे जरूरत का सब सामान, खरीददारी पर विशेष ऑफर
सुपर मॉल में मिल जाती है हर सामग्री
शहर में पहले घरेलू व अन्य सामान के लिए अलग—अलग दुकानों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब कई जगहों पर सुपर मॉल खुल गए है। शहर में महावीर चौराहा, खारी रोड, करड़ा चार रास्ता, क्षेंमकरी रोड, एलएमवी तिराहा, तलबी रोड पर बने मॉल में एक ही छत के नीचे जरूरत की हर सामग्री मिल जाती है। मॉल में पूजन सामग्री, किराना, कॉस्मेटिक, प्लास्टिक की वस्तुएं, रेडिमेड कपडे, फुटवियर की बड़ी रेंज उपलब्ध है।
खरीद पर मिल रहे है आकर्षक ऑफर
दीपावली को लेकर सुपर मॉल में ग्राहकों के लिए कई विशेष ऑफर दिए जा रहे है। दाम में छूट के साथ होम डिलेवरी तक की सुविधा मिल रही है। ऐसे में लोग सुपर मॉल में जमकर खरीददारी कर रहे है।
पैसे के साथ समय की बचत
मॉल में एक ही छत के नीचे हर तरह की घरेलु सामग्री मिल जाती है। ग्राहकों को बाजार में अलग—अलग दुकानों नहीं घूमना पड़ता है, जिससे उनके समय की भी बचत होती है, इसके अलावा सामान की क्वालिंटी के साथ ऑफर में ग्राहकों को पैसे भी कम लगते है।
