Jalore बैठक में बिजली-पानी आपूर्ति सहित मौसम पर चर्चा, दिये गये निर्देश
हीटवेव एवं अतिवृष्टि के संबंध में दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने हीटवेव एवं अतिवृष्टि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, पुलिस, शिक्षा, मत्स्य, पशुपालन विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को उनके विभागों से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं सूचनाओं का सही समय पर प्रेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही।
पौधारोपण की कार्य योजना तैयार करें
जिला कलक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित किए जाने वाले पौधारोपण की कार्य योजना शीघ्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को भी इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें
जिला कलक्टर ने जिले के वे प्रकरण जिनके संबंध में उच्च स्तर पर आयोग या विभिन्न माध्यमों की ओर कार्रवाई रिपोर्ट व प्रतिउत्तर मांगा गया है, उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पेंशन वेरिफिकेशन, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन पेंडेंसी को भी निस्तारित करने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, डीएफओ कस्तुरी प्रशांत सुले सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।