Aapka Rajasthan

Jalore आईटी टीम ने रेट लिस्ट, प्रिंटेड रसीद व शिकायत व सुझाव रजिस्टर की जांच की

 
Jalore आईटी टीम ने रेट लिस्ट, प्रिंटेड रसीद व शिकायत व सुझाव रजिस्टर की जांच की

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को जालोर में आईटी विभाग के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर सूर्य प्रकाश द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ई-मित्र संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए और ई-मित्र से जुड़ी कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया। प्रोग्रामर सूर्य प्रकाश ने 4 ई-मित्र कियोस्कों व 2 आधार सेंटरों का निरीक्षण किया। इसमें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट, को-ब्रांडेड बैनर एवं अन्य सेवाओं की प्रिंटेड रसीद, शिकायत एवं सुझाव रजिस्टर का निरीक्षण राजधारा सर्वे ऐप से किया गया। साथ ही ग्राहकों से उनके द्वारा ली गई सेवाओं के शुल्क एवं सेवा का फीडबैक एवं जानकारी ली गई। इस दौरान 4 ई-मित्र कियोस्कों में अनियमितता पाई गई। जिसमें ई-मित्र कियोस्क धारक ईश्वर सिंह कियोस्क आई डी K116148383 द्वारा ई-मित्र की सेवा देने से इनकार किया गया।

उन्हें ई-मित्र की सेवाएं निरंतर देने के लिए पाबंद किया गया। जसवंत सिंह कियोस्क आईडी K116190066, विक्रम सिंह कियोस्क आईडी K116139428 और धर्माराम कियोस्क आईडी K116167134 पर कॉ-ब्रांडेड बैनर व शिकायत रजिस्टर नहीं पाया गया। इसके तहत राजधारा सर्वे ऐप से निरीक्षण कर शास्ति आरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त आधार ऑपरेटर संजय खान तहसील ऑफिस सायला के निरीक्षण के तहत पुरानी रेट लिस्ट पाई गयी। उसे नई रेट लिस्ट लगवाए जाने के लिए पाबंद किया। वहीं आधार ऑपरेटर सुमेर सिंह पंचायत समिति सायला का निरीक्षण किया गया, जो संतोषजनक पाया गया। इस दौरान निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय से जितेश कुमार, प्रोग्रामर व ब्लॉक कार्यालय सायला के प्रोग्रामर जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।