Jalore अवैध मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति जब्त, मामला दर्ज
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर सम्पति अर्जित करने वालों पर जालोर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। भीनमाल पुलिस ने पहली कार्यवाही करते हुए भीनमाल के कोरा गांव में चैलाराम पुत्र केराराम देवासी की सम्पति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही एवं तस्करी से अर्जित अवैध सम्पति को जब्त करवाने के निर्देश के तहत चेलाराम पुत्र केराराम देवासी निवासी ग्राम कोरा पुलिस थाना भीनमाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अवैध सम्पति बनाना ज्ञात होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एनडीपीएस सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली के समक्ष इस्तगासा पेश किया गया।
जिस पर उक्त इस्तगासा पर सुनवाई करते हुए विभाग द्वारा चेलाराम की अवैध अर्जित सम्पति प्लॉट ग्राम पंचायत कोरा कीमत 1 लाख 79 हजार 616 व 2. कोरा में स्थित निमार्णाधीन मकान मय प्लॉट किमतन 16 लाख 61 हजार 190/-रुपये की सम्पति का फ्रीजिंग का आदेश प्राप्त हुआ। जिस पर थानाधिकारी भीनमाल द्वारा तहसीलदार भीनमाल एवं हल्का पटवारी को साथ लेकर उक्त प्रॉपर्टी सम्पति को जब्त किया गया।
अफीम तस्करी में था लिप्त
एसपी ने बताया कि 27 जुलाई 2019 को साबिर मोहम्मद उपनिरिक्षक तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस थाना भीनमाल मय पुलिस टीम द्वारा करड़ा चार रास्ता में एक कार संदिग्ध लगने पर चेक किया, तो कार में तीन व्यक्ति मंदसौर जिले के सेमलिया रानी पुलिस थाना उमेश धोबी पुत्र गोपाल धोबी,गोरधनलाल(28) पुत्र चैनाराम कुमावत व दिनेश गुजराती पुत्र पुरालाल गुजराती मध्यप्रदेश का होना बताया। जिस पर कार की तलाशी ली तो कार के तेल के टैंक में एक अलग खण्ड बनाकर उसमें 05 किलो 860 ग्राम अफीम का दूध भरा हुआ पाया गया। जिसे बरामद कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया एवं अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त किया गया। पुलिस कार्रवाई दौरान आरोपियों ने पूछताछ करने पर अफीम का दूध भीनमाल के कोरा गांव निवासी चेलाराम पुत्र केराराम देवासी निवासी को सप्लाई देने लिए जाना बताया। जो आज भी चोरी-छिपे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है। जिस पर कम्पेनेंट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग न्यू दिल्ली से चेलाराम की अवैध अर्जित सम्पति सीज के आदेश प्राप्त किये गये। जिस पर कार्रवाई कर सम्पति को जब्त किया गया। उक्त प्रकरण की सुनवाई अब न्यू दिल्ली में होगी।