Aapka Rajasthan

Jalore पिछले साल कलेक्टर सहायता खाते से निकाले थे 8 लाख, इस बार 11 लाख

 
Jalore पिछले साल कलेक्टर सहायता खाते से निकाले थे 8 लाख, इस बार 11 लाख
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर जिला कलक्टर सहायता के खाते से धोखाधड़ी कर राशि आहरण करने के प्रयास करने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ आरोपियों की गिरतारी की मांग को लेकर ए्रडीएम शिव चरण मीणा ने एसपी को परिवाद पेश किया है। मामला 4 अपे्रल 2024 से लेकर 24 अपे्रल 2024 के बीच तीन चैक् से जुड़ा बताया जा रहा है। परिवाद में बताया कि जिला कलक्टर सहायता के नाम से एसबीआई जालोर में है। जिसके खाता संया 51057404088 है। कार्यालय जिला कलक्टर जालोर के बैंक खाते से आहरण एवं वितरण अधिकारी रुस्तम खां के मोबाइल नंबर 9414328361 अटैच है। इस मोबाइल नंबर पर चैक स्थानांतरण की सूचना मोबाइल के एसएमएस पर मिली। उसके बाद कार्यालय द्वारा तुरंत बैंक से संपर्क कर चैक के भुगतान को रोक दिया। तीनों चैको के मोबाइल एसएसएस विवरण में जितेंद्र कुमार नाम दर्ज है। रिपोर्ट में बताया कि पूर्व में 17 जुलाई 2023, 22 अपे्रल 2023 को भेजे गए पत्र में भी शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया कि इस प्रकरण के संबंध में थानाधिकारी जालोर को अवगत करवाया गया, लेकिन किसी तरह की उचित कार्रवाई नहीं की गई और न ही संतोषजनक जवाब मिला। जबकि ऑन लाइन तरीके से चैक फ्रॉड किया गया है।

पूर्व में भी हो चुकी गड़बड़ी

पिछले साल भी इसी तरह की फ्रॉड चैक का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें 4-4 लाख के दो चैक से राशि विड्रॉल हुई थी। इस मामले में हालांकि बैंक ने पुनर्भुगतान कर दिया था। लेकिन मामले में आरोपियों की गिरतार के संबंध में कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार राशि विड्रॉल करने के प्रयास के दौरान ही मामला पकड़ में आ गया। मामले में प्रशासन का आरोप है कि पुलिस को शिकायत पेश करने के बाद भी गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जा रही।

कड़ी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट में बताया कि तीनों चैको के मोबाईल एसएमएस विवरण में जितेन्द्र कुमार नाम दर्ज है। एसएमएस प्रिन्ट की प्रति संगलन है। शाखा प्रबंन्धक भारतीय स्टेट बैक कचहरी ब्रान्च जालोर ने कार्यालय को दस्तावैज उपलब्ध करवाए है। रिपोर्ट में आरोपी के दर्ज नाम, घर का पता, आधार नबंर मोबाईल नंबर, पेन नबंर तथा खाता नंबर के आधार पर आरोपी को गिरत में लेकर कार्रवाई की मांग की गई है।