Jalore पैर फिसलने से कुएं में गिरी युवती, मौत, घर में मातम
कल फिर शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
आहोर वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी के अनुसार, सुखी कुमारी पुत्री वगताराम भील पैर फिसलने से कुएं में गिर गई। कुएं की गहराई व जलस्तर अधिक होने से 7 घंटे की मशक्कत के बाद भी सिविल डिफेंस की टीम देर शाम तक युवती को नहीं निकाल सकी है। सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। पानी का जलस्तर ऊपर होने से देर रात तक युवती को बाहर नहीं निकाल पाए हैं। अब सुबह पानी निकालने की मशीन लगा कर पानी निकाला जाएगा।
मां से बातें करते हुए गिरी
सरपंच दीपक मेघवाल ने बताया कि बाकली निवासी सुखी कुमारी (20) पुत्री वगताराम भील पैर फिसलने से कुए में गिर गई। वगताराम व उसका परिवार गुड़ा बालोतान के पुखराज के यहां करीब 25 साल से काश्तकारी करते हैं। सुखी कुमारी की मां कपड़े धो रही थी। सुखी कुमारी पास बैठ कर मां से बात कर थी। कपड़े धोने के बाद खड़ी होते समय सुखी कुमारी का पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में गिर गई।