Jalore गणपत सिंह हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर में 2 माह पहले रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली में गणपतसिंह हत्याकांड का खुलासा करने की मांग को को लेकर परिजन व राजपूत समाज का जारी धरना प्रदर्शन सोमवार को विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व भीनमाल विधायक समरजीतसिंह सहित विभिन्न नेताओं के आग्रह पर धरने को स्थागित किया गया।गणपत सिंह हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने को लेकर बासडा धनजी, धानसा, सेरना, मोदरान, लूर, जोड़वाडा, भीमपुरा व बोरटा सहित विभिन्न गांवों के राजपूत समाज के द्वारा हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
सोमवार को सुबह विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, समरजीतसिंह, गंगा सिंह परमार, पूर्व आईएएस रविन्द्र सिंह बालावत और दीप सिंह धनानी के विशेष आग्रह पर पीड़ित परिवार व राजपूत समाज के द्वारा 15वें दिन स्थागित किया गया।इस दौरान गंगा सिंह परमार पूर्व आईएएस, शेर सिंह परमार, सुरेन्द्र सिंह परमार ,रविन्द्र सिंह बालावत ,ईश्वर सिंह बालावत सरपंच, बासड़ा धनजी ,शंभु सिंह सेरना आबकारी निरीक्षक ,विक्रम सिंह धानसा जिलाध्यक्ष स्कूल परिवार ,महेंद्र सिंह राठौड़ सरपंच धानसा व ईश्वर सिंह चांदना सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।