जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से आयोजित तीन दिवसीय जालोर महोत्सव 2024 का आगाज सवेरे 8.30 बजे भारतीय, राजस्थानी व मारवाड़ी संस्कृति से ओतप्रोत शोभायात्रा से होगा। उद्घाटन सत्र में अतिथि महोत्सव का ध्वजा लहराकर शुभारंभ करेंगे। वहीं दिनभर सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा कथा अयोध्या धाम की, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता व शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जालोर महोत्सव 2024 के जिला समन्वयक रतन सुथार ने बताया कि शनिवार को शोभायात्रा के साथ जालोर महोत्सव का आगाज होगा। शोभायात्रा आमजन को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाती नजर आयेगी। शोभायात्रा समन्वयक विक्रम सोलंकी, सुरेश सुंदेशा व हुकमीचंद सोलंकी के निर्देशन में सुबह 8.30 बजे से हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम प्रांगण तक निकाली जाएगी। शोभायात्रा के सबसे आगे ढोल ढमाकों के साथ नौपत पर महोत्सव का ध्वजा लहराता नजर आएगा। वहीं हाथी, घोड़े व ऊंट के बाद कलशधारी बालिकाएं भारतीय संस्कृति की अमिट छाप छोड़ेगी। राजस्थनी गैर नृत्य में गैरिये गैर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई स्टेडियम प्रांगण पहुंचेगी। स्टेडियम प्रांगण में उद्घाटन कार्यक्रम में जालोर विधायक व विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जो ध्वज लहराकर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन सत्र के समस्त कार्यक्रम समन्वयक अचलसिंह परिहार व हीराराम देवासी के निर्देशन में होंगे।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता की मचेगी धूम
जालोर महोत्सव में स्टेडियम ग्राउंड स्थित नटराज मंच पर सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ दोपहर 12.30 बजे समूह नृत्य से होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक महेश भट्ट ने बताया कि 11.30 बजे वरिष्ठ नागरिक म्यूजिकल चेयर, तीन बजे एकल गायन जूनियर, 4 बजे चित्रकला सब जूनियर व जूनियर, सीनियर वर्ग में आयोजित होगी। शाम 4 बजे ही नटराज मंच पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी। इससे पूर्व 11.45 बजे नटराज मंच पर कथा अयोध्या धाम की कार्यक्रम में शहरवासी कथा का आनंद लेंगे।
कवि सम्मेलन में गूंजेंगे हंसी के ठहाके
मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि रात्रि में 9 बजे स्टेडियम परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से 0कवि जालोर महोत्सव में हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार, वीर रस, गजल व राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन के समन्वयक परमानंद भट्ट व किशोरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कवि सम्मेलन में देशभक्ति गीतकार गजेंद्र सोलंकी, हास्य व्यंग्य के महेश दुबे, हास्य रस के सुरेंद्र यादवेंद्र, वीर रस के श्रीकांत, हास्य रस के मुन्ना बेटरी मंदसौर, ओजस्वी कवि योगेंद्र शर्मा, श्रंगार रस की कल्पना शुक्ला व राजस्थानी काव्य के राजेंद्र स्वर्णकार भाग लेंगे।