Aapka Rajasthan

Jalore के कलाकारों ने राजस्थानी भाषा में बनाई फिल्म, 3 जनवरी को रिलीज

 
Jalore के कलाकारों ने राजस्थानी भाषा में बनाई फिल्म, 3 जनवरी को रिलीज

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर के 2 कलाकारों की राजस्थानी भाषा में बनी फिल्म आवकारा 3 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म डायरेक्टर जालोर के निवासी दिनेश राजपुरोहित ने सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया।  फिल्म डायरेक्टर ने जालोर के रेवतड़ा निवासी दिनेश पुत्र हस्तीमल ने बताया- उन्होने व फिल्म के मेन लीड एक्टर के रूप में जिले के गौडिजी निवासी निराली पुत्री रमेश सोनी सहित अन्य मित्रों के द्वारा राजस्थानी भाषा में बनी हॉरर कॉमेडी की थीम पर एक करोड़ रुपए की लागत से फिल्म का निर्माण किया है। यह 3 जनवरी को रिलीज होगी।उन्होंने बताया- 22 जून 2023 से 25 दिसंबर 2025 तक इस फिल्म की शूटिंग को जोधपुर व टोंक जिले में रिकॉर्ड किया है। इसे मुंबई सेंसर बोर्ड से प्रमाणित करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी बिंदणी भाग जासी नाम की फिल्म का निर्माण कर चुके है। यह उनकी दूसरी फिल्म है। जबकि तीसरी फिल्म चितौड़गढ़ के गोरा बादल जिसकी शूटिग की जा रही है। इस मौके पर जालोर निवासी निराली सोनी ने बताया कि वह इससे पूर्व बिंदगी भाग जासी फिल्म में शामिल हो चुकी है और राजस्थानी फिल्मों में काम करना उनके लिए काफी अच्छा रहा है।