Jalore शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का कराया अंतिम-संस्कार

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर की रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान रेलवे स्टेशन के पुराने कार्टर के खंडहर में मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस के मुताबिक शव 7 से 8 दिन पहले का था। शव पूरी तरह सड़ चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकलवाया और पोस्टमर्टम कराकर अन्तिम संस्कार करा दिया। रामसीन थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया- मोदरान रेलवे स्टेशन के पास पुराने कोर्टर के खंडहर में बदबू आ रही थी। लोगों ने देखा तो शव मिला। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव पुरी तरह से सड़ गया था। पुलिस ने चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाकर शव का प्रशासन की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार कराया।
थानाधिकारी ने बताया कि मौत करीब 7-8 दिन पहले हो चुकी थी। उम्र 35 से 40 के करीब हो सकती है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। जानकारी के अनुसार यह युवक कई समय से रेलवे स्टेशन के आसपास घूमता देखा गया था। मोदरान चौकी प्रभारी भूराराम ने बताया की मृतक की हाइट करीबन 5 फीट 2 इंच, युवक ने आसमानी कलर का जैकेट, भगवा कलर की लुंगी पहनी हुई थी।