Jalore भैराराम चौधरी को सेवानिवृत्ति के बाद फिर से जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार
Sep 11, 2024, 15:30 IST
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर भैराराम चौधरी जालोर को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक के साथ डाइट प्राचार्य का चार्ज दिया गया है। संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल ने आदेश जारी करते हुए सेवानिवृत्ति के बाद फिर से भैराराम चौधरी को यह जिमेदारी सौंपी है। आदेश में लिखा गया है कि भैराराम चौधरी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जालोर (मूल पद जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष) के पद से अर्द्धवार्षिकी आयु प्राप्त कर 31 जुलाई 2024 को राज्य सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रिक्त पद पर राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1966 के नियम 151 के अंतर्गत जारी वित्त विभाग की अधिसूचना 22 सितंबर 2014 के राज्य सरकार के निर्णय के बिंदु संया 7 एवं कार्मिक विभाग के परिपत्र 31 मार्च 2015 के प्रावधानों के अंतर्गत एवं वर्ष अथवा नियमित कार्मिक के उपलब्ध होने अथवा जो भी पहले हो तक के लिए पे-माइनस पेंशन के आधार पर पुनर्नियुक्ति की गई है। बता दें ये आदेश वित्त (नियम) विभाग की आईडी संया 212400710 के तहत 2 सितंबर 2024 द्वारा प्राप्त सहमति के आधार पर की गई है। आदेश के तहत भैराराम चौधरी अब जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालोर एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जालोर की जिमेदारी का निर्वहन करेंगे।
