Aapka Rajasthan

Jalore कागमाला गांव के ओरण में मिले थे मानव कंकाल के अंश, जाँच जारी

 
Jalore कागमाला गांव के ओरण में मिले थे मानव कंकाल के अंश, जाँच जारी 

जालोर न्यूज़ डेस्क, जसवंतपुरा थाना पुलिस ने कागमाला गांव के ओरण में कुछ दिन पूर्व मिले मानव कंकाल के अंश की शिनात कर ली है। मृतक की गुमशुदगी रिर्पोट रानीवाडा थाने में दर्ज थी। मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस प्रथम दृष्टया से मामले को आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने ओरण से कुछ दूर हाइवे रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से लिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से परिजनों से मृतक की शिनात करवाई। मृतक ने पेट्रोल पंप से प्लास्टिक की दो बोतलों में डीजल भरा था। इसके बाद सीसीटीवी में वह कागमाला गांव की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि मृतक ने ओरण में डीजल डालकर आत्महत्या की। पुलिस के अनुसार कोटडा निवासी दानाराम पुत्र सवाराम चौधरी 17 नवबर को घर से लापता हो गया। जिसकी परिजनो ने रानीवाडा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। उसी दिन मृतक दानाराम कागमाला—भीनमाल रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर प्लास्टिक की बोतल में कुछ ज्वलनशील पदार्थ भरता हुआ नजर आया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज व ओरण में कंकाल के पास मिला चांदी का कडा व चप्पल दिखाएं तो परिजनों ने दानाराम के होने की पुष्टि की। गौरतलब है कि पुलिस को 25 नवबर को ओरण में मानव कंकाल के अंश मिलने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अपने कब्जे में लेकर सीएचसी जसवंतपुरा में रखवाया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। (नि.सं)

21 को पैर का अंश तो 25 को मिला शत—विक्षत कंकाल

कागमाला चौराहे से गांव की तरफ जाने मार्ग पर 21 नवबर को मानव पैर का अंश मिला था। इसके बाद 25 नवबर को ओरण में मानव कंकाल मिला था। लेकिन मानव कंकाल टूकडो में रूप मिला। अगर किसी व्यक्ति ने आत्महत्या भी की तो पूरे शरीर के भाग अलग—अलग कैसे हो गए। यह कही न कही संशय पैदा करता है। जिस पर पुलिस को जांच करनी चाहिए। पुलिस का मानना है कि ओरण में जानवरों ने शव को क्षत—विक्षत कर दिया।

परिजनों ने की शिनात

कागमाला में मानव कंकाल के अंश के पास मिले चांदी के कडे व चप्पल से मृतक की शिनात हुई। मृतक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। घटना काफी दिन पुरानी होने से शव को जानवरों ने शत—विक्षत कर दिया।