Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में खेत में छिपा रखा था अवैध शराब का जखीरा, पुलिस ने छापा मारकर बरामद की करोड़ों की शराब

 
राजस्थान के इस जिले में खेत में छिपा रखा था अवैध शराब का जखीरा, पुलिस ने छापा मारकर बरामद की करोड़ों की शराब 

जालोर में सुनसान खेत से 1 करोड़ 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से विभिन्न वैरायटी की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 954 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि 15 अप्रैल को सूचना मिली थी कि बाड़मेर से एक ट्रक अवैध शराब लेकर भारतमाला हाईवे होते हुए सायला थाना क्षेत्र की ओर आ रहा है। इस पर अलग-अलग टीमें गठित कर तैनात की गई। इसमें डीएसपी गौतम जैन सहित भीनमाल व सायला थाना सीआई सिविल वर्दी में तैनात किए गए। इधर, इसकी सूचना मिलते ही ट्रक चालक व उसके आरोपी सायला के थलवाड़ गांव के पास शैतान सिंह के खेत में अवैध शराब के कार्टन खाली कर वहां से फरार हो गए। 

इस मामले में पुलिस ने अब खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान टीम में सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एएसआई राजाराम विश्नोई, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल मनोहरलाल, लक्ष्मणराम, मनीष व रामदेव सिंह शामिल थे।