Aapka Rajasthan

Jalore सीमावर्ती क्षेत्र गुजरात से बेरोकटोक आ रही बजरी का हाईवे किनारे लगा ढेर

 
Jalore सीमावर्ती क्षेत्र गुजरात से बेरोकटोक आ रही बजरी का हाईवे किनारे लगा ढेर

जालोर न्यूज़ डेस्क, क्षेत्र में गुजरात से हो रहे अवैध बजरी परिवहन से राज्य सरकार को राजस्व के नाम पर करोड़ो का नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे होने के बाद भी प्रशासन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। खनिज विभाग भी उक्त मामले में कार्यवाही को लेकर कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है बजरी का व्यापार सांचौर क्षेत्र से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 68 पर बजरी का ढेर लगाकर दिन को भी खुलेआम हो रहा है। जबकि यहां से सांचौर पुलिस थाना मात्र 1 किमी की दूरी पर है। बजरी के ढेर के पास से हर रोज प्रशासनिक अधिकारी भी गुजरते रहते है, लेकिन प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ अब तक एक भी कार्यवाही नहीं की गई है। शहर में नेशनल हाईवे के किनारे सहित कई जगहों पर बजरी का ढेर लगाकर बेचा जा रहा है। यहां हर रोज दर्जनों ट्रक बजरी के खाली हो रहे है। साथ ही शहर में ऐसे कई स्थान है, जहां पर खुलेआम बजरी से भरे डंपर खड़े रहते है। इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ये लोग मुंहमांगे दामों पर बजरी बेच रहेे है।

हाइवे पर ही अवैध कारोबार

शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय हाईवे पर माखुपुरा पुलिया के पास ही जगह जगह पर बजरी का स्टॉक कर रखा है। अन्य स्थानों से बजरी लाकर हाइवे के किनारे डाल दी जाती है। जहां से मंहगे दाम से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बजरी बेची जा रही है। इसी तरह हाइवे के पास, रानीवाड़ा रोड, बालाजी नगर सहित कई स्थानों पर अवैध बजरी के स्टॉक कर रखे है। जहां पर खुलेआम बजरी का कारोबार किया जा रहा है।

मनमर्जी के दाम से बिक रही बजरी

बजरी परिवहन कर मनमर्जी के दाम पर बेची जा रही है। बजरी की मांग ज्यादा होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों वाहन सांचौर में आते है। जो मनमर्जी के दाम से खुलेआम बजरी बेचकर चांदी कर रहे है। हाईवे के किनारे रोक के बाद से भी बजरी का व्यापार खुलेआम किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की है।गुजरात से प्रदेश में मनमर्जी से अवैध रूप से बजरी पहुंच रही है तो मामले में जांच करवाई जाएगी। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।