Jalore सांचौर में मनाई गयी गांधी और शास्त्री जी की जयंती
जालोर न्यूज़ डेस्क, सांचौर शहर के बी ढाणी स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धनाराम सुथार के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम वैष्णव ने कहा कि महात्मा गांधी जी अहिंसा के पुजारी और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक थे। गांधी एक सामान्य व्यक्ति होते हुए भी कर्म और सत्य को आधार बनाने से विश्व के वंदनीय व पूजनीय व्यक्ति बने जो आज भी प्रेरणा के स्रोत है।
उप आचार्य राजूराम बिश्नोई ने शास्त्री जी की सादगी को जीवन में प्रेरणा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री होते हुए भी छोटे घर में सरकारी साधनों का कम से कम उपयोग लेते हुए जीवन मूल्यों को आत्मसात किया। स्थानीय शिक्षक धनाराम सुथार ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन के प्रसंग को हमारे जीवन में उतार कर कर्म करने चाहिए की बात की। स्कूल छात्रों ने भी गांधी जी व शास्त्री जी के जयंती पर अपना विचार प्रकट किया।इस अवसर चेनाराम बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, आशा विश्नोई, पूनमाराम, हनुमान राम, कमलेश सुथार, राजकुमार, मूर्ति बिश्नोई, सिंगारी, दौलाराम देवासी, संजय जोशी, नरेंद्र कुमार, सूरज मौर्य व रामस्वरूप सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।