Aapka Rajasthan

Jalore में सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने दी कालबेलिया और भंवाई नृत्य की प्रस्तुति

 
Jalore में सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने दी कालबेलिया और भंवाई नृत्य की प्रस्तुति

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर शहर के मंदिर रोड के अंतिम छोर पर स्थित शीतला माता मेला मैदान में नगर परिषद की ओर से दूसरे दिन रंगोत्सव का आयोजन किया गया.तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या के तहत सोमवार रात मेला मैदान में प्रसिद्ध लोक गायिका गीता रबारी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गयी. इसके अलावा लोक नृत्यांगना शाहनाज फोगा द्वारा कालबेलिया, भंवाई और फायर तराजू नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं।

कालबेलिया एवं फायर तराजू नृत्य की प्रस्तुति

मेले को भव्य बनाने के लिए नगर परिषद तीन दिनों तक अलग-अलग सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन करेगी. दूसरे दिन सोमवार की रात गीता रबारी द्वारा राम आएंगे..., श्री राम जानकी बिठाई है मेरे सीने में... समेत कई भजन प्रस्तुत किये गये. साथ ही लोक नृत्यांगना शाहनाज फोगा ने कालबेलिया भनवई और फायर तराजू नृत्य किया. इस दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, सभापति गोविंद टांक, उपसभापति अंबालाल व्यास, महेंद्र मुणोत, सुरेश सोलंकी व राजेंद्र टांक सहित अन्य मौजूद रहे.

आज कवि सम्मेलन के साथ समापन
तीन दिवसीय मेले को लेकर तीसरे दिन मंगलवार को भी मेला भरेगा। रात्रि में कवि सम्मेलन के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन होगा। इस दौरान विनीत चौहान, शंभु शिखर, शशिकांत यादव, अमन अक्षर, पार्थ नवीन, सुमित्रा सरल और मनु वैशाली द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. मेला स्थल पर शहरवासियों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे और जमकर खरीदारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई और माता के जयकारों की गूंज रही।