Jalore संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का 15 दिन में निस्तारण सुनिश्चित करें
साप्ताहिक बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यात्रा के दौरान जनसहभागिता, यात्रा के दौरान काी गई हेल्थ स्क्रीनिंग, मेरा भारत के तहत पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत जारी कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना सहित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में प्राप्त हुए आवेदन तथा दिए गए लाभ सहित जिले की अर्जित उपलब्धि को लेकर विभागवार अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला अस्पताल में रिक्त पदों की जानकारी ली तथा दवाईयों की उपलब्धता, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में मरीजों को मिल रहे लाभ सहित मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में जिले की प्रगति देखी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना सहित विभिन्न प्रगतिरत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स एवं जिले में सडक़ों की स्थिति व किए जा रहे पेचवर्क को लेकर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने मेजर प्रोजेक्ट्स को गुणवत्तापूर्ण तय समयसीमा में पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन सहित चल रहे बड़े कार्यों एवं भीनमाल शहरी जल योजना के बारे में जानकारी लेते हुए जल जीवन मिशन में जारी किए जा रहे कनेक्शनों की समीक्षा की तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि, पशुपालन, उ़द्योग, सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शेष रहे किसानों की ई-केवाईसी अपडेट करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एम.के.व्यास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र त्रिवेदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन बंसल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुभाषचन्द्र मणि, रसद विभग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।