Aapka Rajasthan

Jalore रेलवे अंडरब्रिज और फुट ओवरब्रिज की मांग, सौंपा ज्ञापन

 
Jalore रेलवे अंडरब्रिज और फुट ओवरब्रिज की मांग, सौंपा ज्ञापन 

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर  उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार दोपहर को रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर भविष्य की संभावनाओं को गौर से देखकर मौजूद शहरवासियों से संवाद किया। उनके रानीवाडा पहुंचने पर ताराचंद भारद्वाज, अशोक अग्रवाल, नरेश राठी, सुनील माहेश्वरी, पप्पू भाई महेश्वरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जीएम अमिताभ के साथ आए जोधपुर जोन के डीआरएम पंकज कुमार सिंह को भी रेलवे स्टेशन की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। रेलगाडिय़ों के सामान्य कोच के सामने पानी की प्याऊ की सुविधा, फुट ब्रीज के निर्माण करवाने, रानीवाड़ा स्टेशन पर गांधीधाम रेलगाड़ी का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग रखी। गांधीधाम एक्सप्रेस का पूर्व में रानीवाड़ा में ठराव हुआ करता आया था। शहर के बीचों बीच रेल पटरी होने और आवागमन बाधित होने के कारण शहरवासी परेशान है।

ऐसे में आवागमन को सुलभ और सुगम बनाने के लिए शहर के दोनों फाटकों पर अंडर ब्रिज स्वीकृत कराने की मांग की गई। ताकि घंटों तक बंद रहने वाले रेल फाटकों से आमजन को निजात मिल सके। इसी तरह, शहरवासियों ने जीएम अमिताभ से रेलवे की बेशकीमती जमीन पर दुकानें बनाकर किराए देने का विचार भी पेश किया। रेलवे स्टेशन पर आरक्षण को लेकर आ रही समस्याओं और दलालों की लूटपाट को लेकर भी अधिकारियों को जानकारी दी। लोगों ने रेलवे स्टेशन का मुय द्वार, गार्डन, पार्किंग को अपडेट करने का निवेदन किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने जनरल मैनेजर को गांधीधाम या भीलडी से जयपुर और दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा चलने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सभी गाडिय़ों का ठहराव 5 मिनट तक करने की मांग की गई। इस दौरान उन्होंने माहेश्वरी युवा मंडल की ओर से रेल यात्रियों के शीतल पेयजल की व्यवस्था पर आभार प्रकट किया।