Aapka Rajasthan

Jalore नाले में डाला जा रहा मलबा, बंद हो रहा है प्राकृतिक बहाव

 
Jalore नाले में डाला जा रहा मलबा,  बंद हो रहा है प्राकृतिक बहाव
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा मेगा हाइवे का चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार मनमर्जी से कार्य कर रहा है। ठेकेदार ने नदी-नालों पर पूलिए के निर्माण के साथ मलबा भी नदी-नालों के बहाव क्षेत्र में छोड़ दिया है। ऐेस में नदी-नालों का प्राकृतिक बहाव अवरूद्ध हो रहा है। अच्छी बरसात होने पर आस-पास के खेतों का कटाव होने की आशंका है। मेगा हाइवे निर्माण के दौरान यहां ठेकेदार ने पुराने पूलिए का मलबा यहां नालों में गिरा दिया है। इसके अलावा नालों के बहाव क्षेत्र में रेत के ढेर लगा दिए है। इतना कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। शहर के खजुरिए नाले, खारा नाले व कोड़ी नदी में कई जगह मलबा पड़ा हुआ है। दरअसल, रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा के बीच 32 छोड़े व बड़े पूल है।

आरओबी के पास नहीं बनी सर्विस रोड

रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा 64 किलोमीटर सड़क निर्माण के दौरान शहर के रामसीन रोड रेलवे क्रॉसिंग व कोड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण हो रहा है। दो स्थानों पर आरओबी का निर्माण अधूरा पड़ा है। इनके पास ठेकेदार की ओर से सर्विस रोड नहीं बना है। ऐेसे में यहां से वाहनों के गुजरने पर धुल के गुबार उड़ते रहते है। यहां आस-पास निवास करने वाले लोगों व दुकानदारों के लिए सांस लेना दुर्भर हो गया है। पिछले दो साल से लोगों के सांस के साथ डस्ट भी फेफड़ों तक पहुंच रही है। ठेकेदार द्वारा काम समय पर नहीं किया जा रहा है। आरओबी के पास सर्विस रोड नहीं बनने से डस्ट उड़ती रहती है। लोगों के सांस के साथ डस्ट फेफड़ों तक पहुंचती है। ऐसे में कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका रहती है।