Aapka Rajasthan

Jalore जिले में अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती है सर्दी, बदल सकता है मौसम

 
Jalore जिले में अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती है सर्दी, बदल सकता है मौसम

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर शहर सहित जिले भर में रात व दिन के तापमान में बढ़ौतरी व हवाओं की गति में कमी आने से जिले में आमजन को सर्दी से हल्की राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने 3 फरवरी से राजस्थान के पूर्वी भाग में बारिश की संभावना जताई है। जिससे आगामी दिनों में फिर सर्दी में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है।जालोर सहित जिले भर में पिछले कुछ दिनों से रात व दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को रात का तापमान 1.4 डिग्री की बढ़कर 10 डिग्री व दिन के तापमान में 1.8 डिग्री बढ़कर 30.2 डिग्री दर्ज किया गया  है। जिससे दिन सर्दी से राहत मिलने के साथ ही दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है।मौसम विभाग ने आगामी दिनों में 3 से 6 फरवरी तक पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी राज्य के कुछ जिलो में भी बारिश की आंशका है। हालांकि जालोर में इसका कोई प्रभाव नही रहेगा। हवाओं के चलते दिन के तापमान में हल्की गिरावट के साथ ही फिर सर्दी बढ़ने की संभावना है।

पिछले 7 दिन में यह रहा तापमान

दिनांक न्यूनतम अधिकतम हवा की गति
25 जनवरी 8.7 26.6 6 किमी
26 जनवरी 8.6 28.0 8 किमी
27 जनवरी 9.2 29.2 8 किमी
28 जनवरी 8.6 28 8 किमी
29 जनवरी 8.3 30.9 15 किमी
30 जनवरी 10 30.2 7 किमी
31 जनवरी 8.6 28.4 7 किमी