Aapka Rajasthan

Jalore में बालिका कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का सीबीईओ ने किया निरीक्षण, 120 छात्राओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

 
Jalore में बालिका कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का सीबीईओ ने किया निरीक्षण, 120 छात्राओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जालोर न्यूज़ डेस्क,सांचौर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा आयोजित बालिका कौशल विकास एवं रुचि शिविर का सीबीईओ पूनमचंद विश्नोई ने औचक निरीक्षण किया.

Rajasthan Crime News: जयपुर में किडनैप किए युवक को दी खौफनाक मौत, 1 करोड़ की फिरौती ना देने पर उतारा मौत के घाट

शिविर संचालक लादूराम भादू ने बताया कि शिविर में 120 बालिकाएं भाग ले रही हैं। जिसमें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा कंप्यूटर, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी जैसे हुनर सिखाए जा रहे हैं। सीबीईओ पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में बालिकाओं व महिलाओं को स्वावलंबी व स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के हुनर सीखना जरूरी है। पिछले वर्ष की भांति इस कौशल विकास शिविर का आयोजन राजस्थान स्टेट भारत स्काउट गाइड लोकल एसोसिएशन सांचौर द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बालिकाएं रुचि के साथ कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी जैसी कलाएं सीख रही हैं।

RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 और छात्राओं का 94.06 रहा

स्टाफ रुक्मणी, एलची मेहरा, मनसुख राम, एलची विश्नोई व कुशल प्रशिक्षक मेनका विश्नोई, प्रिया खत्री, भावना पुरोहित, ममता प्रजापत, प्रशिक्षु पूजा सैन, सुमित्रा, रेखा, जाह्नवी, चंचल, नीतू, पूरन सैन, ज्योति, कविता, बड़ी संख्या में हर्षिता और इशिता समेत सैकड़ों लड़कियां मौजूद थीं।