Aapka Rajasthan

Jalore गैर महोत्सव में कलाकारों ने किया मनमोहक नृत्य, उमड़ी भीड़

 
Jalore गैर महोत्सव में कलाकारों ने किया मनमोहक नृत्य, उमड़ी भीड़

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर शहर के बड़ी पोल के बाहर भक्त प्रहलाद चौक में पांच दिवसीय गैर महोत्सव आज चौथे दिन समापन हो जाएगा। माली पोलजी एंड पार्टी व एकल नृत्य कलाकार के द्वारा होली गीत पर नृत्य किया गया। आबुरोड से आएं गरासिया गैर पार्टी ने गैर की प्रस्तुति दी। इस दौरान शहरवासी समेत ग्रामीणों की भीड़ रही। गैर महोत्सव में बाहर अलग-अलग कलाकारों के द्वारा देर रात तक प्रस्तुति दी जा रही हैं। शनिवार को दिल्ली की अजय सुदामा ग्रुप के द्वारा विशेष आकर्षण की झांकिया प्रस्तुत की गईं थी।

भक्त प्रहलाद चौक में देर रात तक प्रस्तुति देते दिल्ली की प्रसिद्ध अजय सुदामा एंड ग्रुप पार्टी

जालोर में भक्त प्रहलाद सेवा समिति के द्वारा भक्त प्रहलाद चौक में पांच दिवसीय गैर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके चौथे दिन प्रसिद्ध वरदाराम पोलजी एंड पार्टी के द्वारा गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। जिसके बाद आबुरोड़ से आएं कलाकारों के द्वारा गैर की प्रस्तुतिया दी। वही बालिकाओं व महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतिया दी। अंत में कलाकरों के द्वारा गिगलीयों मारों होली थोन प्रणीजे..... गीत पर एकल नृत्य किया। जिसको देखने के लिए शहरवासी सहित आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों से बड़ी संख्या में लोंग मौजूद रहे। वहीं, शनिवार की रात को दिल्ली से आये अजय सुदामा ग्रुप के द्वारा कृष्ण-सुदामा मिलन, राधा कृष्ण की प्रेम कथा, कालिका माता के द्वारा दैत्य का वध सहित कई प्रस्तुतियां दी गईं।इस दौरान पोलजी टीम में गणपत कच्छवाह, लछाराम कच्छवाह, हिम्मताराम कच्छवाह, मांगीलाल कच्छवाह, व भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष धीरज सांखला, जयन्ती लोहार, अमराराम घाची, मोहनलाल घाची व गमनाराम माली सहित कई लोग मौजूद रहे।