Jalore शहर में अनोपदास महाराज का वार्षिक मेला धूमधाम से आयोजित

जालोर न्यूज़ डेस्क, शहर में अनोप चौक स्थित अनोपदास महाराज की झुपड़ी में स्थानीय अनोप मंडल के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी अनोपदास महाराज का वार्षिक मेला धूमधाम से आयोजित हुआ। इस मौके पर शोभायात्रा समेत विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें बड़ी तादाद में भाविकों ने हिस्सा लिया। नगर के महिपालसिंह चम्पावत की अध्यक्षता में आयोजित मेले के तहत विविध कार्यक्रम हुए। मेले के तहत शाम को भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ अनोपदास महाराज की झुपड़ी से प्रारंभ हुई। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: झुपड़ी पहुंचकर विसर्जित हुई।
शोभायात्रा में जहां आकर्षक रथ पर विराजित अनोपदास महाराज की तस्वीर के समक्ष भाविक वंदना में लीन नजर आए वहीं भाविकों ने भक्ति गीतों का गान किया। शोभायात्रा के बाद रात्रि में महाआरती व सत्संग सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रवचन के साथ देर रात तक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं मेले में व्यवस्थाएं करने वाले भा विकों का सम्मानित कया गया। इस मौके मंडल अध्यक्ष रतनसिंह परमार, जीतूसिंह मांगलिया, सूरजसिंह सोलंकी, ताराराम प्रजापत, सोनाराम प्रजापत, डूंगरसिंह राजावत, कालूसिंह भाटी, शंकर प्रजापत समेत बड़ी तादाद में भाविक मौजूद थे।