Aapka Rajasthan

Jalore में अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

 
Jalore में अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

जालोर न्यूज़ डेस्क, बिशनगढ पुलिस ने अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक ट्रैक्टर -ट्रोली को जब्त करने के साथ चालक को मौके पर ही गिरफ्तार किया है।

एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में अवैध बजरी खनन-परिवहन करने वालों के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालना में चलाये जा रहे अभियान के तहत बिशनगढ थानाधिकारी के निर्देशन में हैड कॉन्स्टेबल विशनसिंह की टीम गठित की थी। केशवना स्थित जवाई नदी में अवैध रूप से बजरी चोरी कर ट्रैक्टर -ट्रोली में भरकर परिवहन करता पाया जाने से ट्रैक्टर मय ट्रोली को जब्त किया।

साथ ही ट्रेक्टर चालक केशवना निवासी प्रहलाद कुमार (35) पुत्र अम्बाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस एंव 4/21 एम.एम.डी.आर एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही पुलिस टीम कॉस्टेबल वीरम सिंह, हनुमाना राम व सुरेश दान रहे।