भूमंडल में अनन्त मंदिर Jalore का आपेश्वर महादेव मंदिर
Mar 29, 2022, 06:30 IST
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालौर में यह शिव का मंदिर भूमंडल में अनन्त मंदिर हैं जिनमें से अधिकांश में शिवलिंग विद्यमान है ! किन्तु मंदिरों में मूर्त स्वरूप बिरले ही स्थानों पर अधिष्ठापित है ! ऐसे बिरले मंदिरों में जालौर जिले के रामसीन ग्राम का शिव मंदिर है ! आपेश्वर महादेव (भगवान अपराजितेश्वर) का यह मंदिर गुर्जर प्रतिहार कालीन है ! इस मंदिर के पुजारी काश्यप गोत्रीय रावल ब्राह्मण है ! यहाँ स्थापित शिव प्रतिमा 5 फीट ऊँची है जो श्वेत स्फटिक से निर्मित है ! और इस मंदिर में आदिदेव भगवान भोलेनाथ समाधिस्थ मुद्रा में विराजित है !