Jalore बाईपास रोड के ऊपर से गुजर रही 132 केवी हाईटेंशन लाइन
Sep 4, 2024, 17:05 IST
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर बाईपास सडक़ निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। सडक़ निर्माता कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान नियमों को ताक पर रखते हुए बिना डिस्कॉम को अवगत करवाए 132 केवी तथा 33 केवी विद्युत लाइन से महज 10 से 12 फीट की हाइट पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। एजेंसी द्वारा रानीवाड़ा में सांचोर बाईपास सडक़ पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह मार्ग पूर्व में पूर्ण रूप से गड्ढों में तब्दील हो चुका था। जिसके कारण भारी वाहनों को मार्ग से गुजरते वक्त कोई दिक्कत नहीं होती थी। लेकिन अब कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए हाईटेंशन लाइन से सटकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिससे निकट भविष्य में हादसे की आशंका है। एजेंसी के कार्मिक में बताया कि जिस जगह से हाईटेंशन लाइन निकल रही हैं। उस जगह पर डिप किया जा रहा है। हालांकि जिस स्थान पर हाईटेंशन लाइन को नहीं हटाए जाने के कारण भविष्य में भारी परेशानी हो सकती हैं।
लाइन को अंडरग्राउंड करने से समस्या का समाधान संभव
बाईपास सडक़ निर्माण कार्य के दौरान सडक़ के बीचोंबीच से निकल रही हाईटेंशन 132 केवी तथा 33 केवी विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड कर दिया जाता तो भविष्य में स्थानीय निवासियों को लंबे समय से चली आ रही परेशानी से निजात मिल जाती। लेकिन न तो सडक़ निर्माता कम्पनी द्वारा उक्त मामले में किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान लिया गया और ना ही डिस्कॉम ने इस मामले में पहल करना उचित समझा। हमने पीडब्ल्यूडी को उक्त हाईटेंशन लाइन के अंडरग्राउंड करने के लिए पत्राचार के माध्यम से संपर्क स्थापित किया है, लेकिन उन्होंने बारिश के मौसम में ही सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। निकट भविष्य में हादसे की सम्भावनाओं से किनारा नहीं किया जा सकता।