Jalore सांचौर के बीच चलने वाली रोडवेज की दस शेड्यूल बंद, यात्री परेशान
यह रूट भी बंद
सांचौर जिला मुख्यालय बनने के बाद दूर दराज के क्षेत्र के लोगों को सांचौर आने के लिए यात्री बसों को बढ़ाने की बजाय बंद कर दी गई । जिसमें सांचौर से जोधपुर के लिए चलने वाली बसें भी बंद है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद के लिए चलने वाली तीन बसें बंद है। सांचौर से उयपुर के लिए सवेरे छह बजे वाल बस को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में गुजरात से आने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।
बारह की जगह महज दो बस
सांचौर-जालोर सडक़ मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की 12 बसे संचालित होती थी। लेकिन वर्तमान में केवल दो बस ही संचालित हो रही है। ऐसे में जालोर- सांचौर के रास्ते सफर करने वाले यात्री भारी परेशानी में है। जिसको लेकर रोडवेज प्रबंधन गंभीर नहीं है। ऐसे में लोगों को गन्तव्य तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों व टेक्सियों में सफर करना पड़ रहा है। राजस्थान रोडवेज की बसें पुरानी हो जाने से विभाग ने बंद कर दी है। नई बसें अभी मिली नहीं है। नई बसें फरवरी के बाद ही आने की संभावना है। नई बसें मिलते ही सेवा शुरू कर दी जाएगी।