Aapka Rajasthan

Jaisalmer में फिर बदला मौसम, लोगों को गर्मी से राहत

 
Jaisalmer में फिर बदला मौसम, लोगों को गर्मी से राहत

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शहर में सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाने से मौसम में अलसुबह हल्की ठंडक घुल गई। हालांकि इन दिनों तापमान 35 डिग्री के आसपास चल रहा है, मगर लोगों को पिछले हफ्ते के मुकाबले गर्मी का असर कम पड़ा। दरअसल, गर्मी का एहसास बीते शनिवार से कम ही रहा है। रात को शीतल हवाओं के चलने से मौसम काफी हद तक बढ़िया बना रहा। हालांकि दिन में धूप चमकी, लेकिन हवाएं बहने से वह अखरी नहीं और लोगों को पसीने से काफी हद तक निजात मिली। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अधिकतम तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया था, जिससे तेज गर्मी की आहट हुई, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में इसके बाद बारिश और अन्य मौसमी परिवर्तनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट दिन के साथ रात में भी दर्ज हो रही है।

5-6 अप्रैल को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव

वहीं मौसम विभाग ने एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी दी है। ये पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होगा। जिससे मौसम में बदलाव आएगा। हालांकि इस बार मौसम वैज्ञानिक मान रहे है कि अप्रैल से लेकर जून तक के समय में रिकॉर्ड स्तर पर गर्मी का प्रकोप झेलना होगा।