Jaisalmer निशुल्क डिग्गी योजना के तहत जिला अंचल में मात्र 10 प्रतिशत ही हुआ काम
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जोन में नहरी क्षेत्र में नि:शुल्क डिग्गी योजना के तहत अब तक महज 10 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए जाने को लेकर इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के चेयरमैन कुंजीलाल मीणा ने अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने आगामी 15 अक्टूबर तक लक्ष्य अर्जित करने का समय अधिकारियों को दिया। मीणा ने गुरुवार को जैसलमेर में आयोजित बैठक में सभी श्रेणी के संबंधित अधिकारियों से कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे में इस कार्य में तेजी लाई जाए और किसानों तक पहुंच कर डिग्गी बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर जोन में किसानों के खेतों में लगभग 5 हजार डिग्गी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसमें अब तक करीब 500 डिग्गियां ही बन पाई हैं। उन्होंने बताया कि दो मुरब्बों को मिला कर एक डिग्गी बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। एक डिग्गी के निर्माण पर करीब 7.50 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं और यह सारा व्यय सरकार की तरफ से वहन किया जाता है। जानकारी के अनुसार कुंजीलाल मीणा ने अधिकारियों से कहा कि जो भी इस योजना के काम में कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह है योजना
जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिला चूंकि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतिम छोर पर आया हुआ है इसलिए यहां नहरों में सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल पाने की शिकायत किसानों को लबे समय से रही है। इसके चलते सरकार ने दो मुरब्बों में एक डिग्गी नि:शुल्क बनाने की योजना शुरू की है। इसके तहत दोनों मुरब्बों के मालिकों से सहमति लेने के बाद ठेकेदार 20 दिन की अवधि में डिग्गी निर्माण करता है। जिससे किसान नहरों में पानी आने के समय डिग्गी में उसका संग्रहण कर सके।