Aapka Rajasthan

Jaisalmer सोलर प्लांट में डकैती के दो इनामी अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े, भेजा जेल

 
Jaisalmer सोलर प्लांट में डकैती के दो इनामी अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े, भेजा जेल

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर सोलर प्लांट में गार्ड को बंधक बनाकर डकैती करने और केबल व मॉड्यूल चोरी करने के दो आरोपियों को सांकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 3 जनवरी 2023 को संग्रामसिंह की ढाणी निवासी मोहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 दिसम्बर 2022 की रात को कोई अज्ञात चोर स्थित रिन्यू पावर सोलर प्लांट से केबल व मॉड्यूल चोरी कर ले गया। संग्रामसिंह की ढाणी में. इस दौरान गार्ड को भी बंधक बना लिया गया और लूटपाट की गयी. जिस पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

सोलर प्लांट में डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई के सुपरविजन में थाना अधिकारी आदेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. हेड कांस्टेबल गणपत सिंह, कांस्टेबल सुभाषचंद्र, जोगाराम, झंडाराम, ब्रिजेश, रेखाराम, ओमप्रकाश, मुलदान, डीसीआरबी हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह व हजार सिंह की टीम बनाई गई। टीम ने सोलर प्लांट के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती डालने के बाद पिछले एक साल से फरार चल रहे जोधपुर ग्रामीण के चामू थानान्तर्गत नाथड़ाऊ निवासी जगदीश सिंह पुत्र दुर्ग सिंह व गोपाल सिंह पुत्र अनोपसिंह से पूछताछ की। उन्होंने अपराध करना कबूल कर लिया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां गहन पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिये गये.

साथ ही अन्य अपराध करना भी कबूल किया

पुलिस अधिकारी यादव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर जांच की जा रही है. आरोपियों ने सांकरा थाना क्षेत्र के भिनाजपुरा स्थित ओटू सोलर प्लांट, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड सोलर प्लांट और शिव थाना क्षेत्र के आरंग गांव स्थित एकमे सोलर प्लांट में चोरी करना भी स्वीकार किया। पूछताछ में उससे कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।