Aapka Rajasthan

Jaisalmer आरएसएमएम के सामने ट्रक यूनियन 35 दिन से हड़ताल पर

 
Jaisalmer आरएसएमएम के सामने ट्रक यूनियन 35 दिन से हड़ताल पर

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, धरने पर सोमवार को पुलिस का भारी भरकम ज़ाब्ता देखकर सभी जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ठेकेदार अगर पुलिस के जोर पर ट्रक चलाना चाहता है तो हम सबकी लाश पर से गुजरना होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी रात को ठेकेदार ने अपने ट्रक पुलिस संरक्षण में चलाए। इस पर यूनियन का गुस्सा बढ़ गया। जिला प्रमुख प्रताप सिंह के विरोध और चेतावनी के चलते ठेकेदार को ट्रक बंद करने पड़े थे। मगर सोमवार को एक बार फिर पुलिस भारी जाब्ते के साथ सोनू माइंस पहुंची जिसको लेकर ट्रक मालिकों और धरने पर आए जनप्रतिनिधियों का गुस्सा बढ़ गया।

जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रक यूनियन की मांगों को नहीं मानते हुए ठेकेदार खुद के ट्रक से लाईम स्टोन की ढुलाई करता है तो विरोध किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सबसे पहले जिला प्रमुख और धरने पर बैठे सभी की लाश पर ही ट्रक को चलाना होगा। पिछले 35 दिनों से ट्रक यूनियन के लोग केवल 5 रुपए प्रति टन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं ठेकेदार और सोनू माइंस के अधिकारी अपनी दादागिरी के चलते ट्रक वालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वहीं कांग्रेस नेता सुनीता भाटी ने कहा कि 2020 में जो रेट ट्रक वालों को ठेकेदार दे रहे थे वही रेट आज नया ठेकेदार ट्रक मालिकों को देना चाहता है जो नाइंसाफी है। उन्होंने बताया कि सोनू माइंस पर लंबे समय से परिवहन ठेकेदार और ट्रक यूनियन के बीच ट्रक परिवहन की रेट को लेकर विवाद चल रहा है। ट्रक यूनियन 5 रुपए प्रति टन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जबकि ठेकेदार उससे भी कम रेट में ट्रकों को चलाने की बात कह रहा है। ऐसे में ट्रक यूनियन 35 दिनों से सोनू माइंस के आगे धरना दे रहा है। अगर मांगे नहीं मानी गई तो धरना जारी रहेगा।