Aapka Rajasthan

Jaisalmer में परिवहन विभाग ने 9 वाहन किये जब्त, 16 चालान काटे

 
Jaisalmer में परिवहन विभाग ने  9 वाहन किये जब्त, 16 चालान काटे

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा पर्यटन गतिविधियों में नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई के सख्त निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने सम इलाके में कार्रवाई की। जीप सफारी आदि करवा रही करीब 9 गाड़ियों को सीज किया गया, वहीं 16 गाड़ियों का चालान काटा गया। इस दौरान संयुक्त कार्यदल में एसडीएम पवन कुमार, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, सहायक निदेशक पर्यटन के के पूनिया व सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश शामिल रहे।

डीटीओ नितिन बोहरा ने बताया कि जिले में पर्यटन सीजन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों जिला पर्यटन समिति की बैठक के दौरान जिले में जिले में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों के विनियमन करने एवं नियमों की पालन नहीं करने पर अभियान चलाने के लिए कलेक्टर प्रताप सिंह ने निर्देश दिए थे।

9 गाड़ियां की सीज, 16 के काटे चालान
कलेक्टर के निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चला कर सम क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जीप सफारी एवं अन्य साहसिक गतिविधियों के लिए गैर वाणिज्यिक वाहनों का प्रयोग करने, वाहनों की फिटनेस और बीमा नहीं होने आदि की जांच की गई।

इस अभियान के दौरान नियमों की पालन नहीं करने पर 9 वाहन सीज किए गए एवं 16 वाहनों के चालान काटे गए। संयुक्त कार्यदल में उपखंड अधिकारी पवन कुमार, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, सहायक निदेशक पर्यटन के के पूनिया शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिले में पर्यटन गतिविधियां के नियमन एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए भविष्य में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।