Aapka Rajasthan

Jaisalmer कृष्ण कंपनी तेज मंडली रम्मत कला संस्थान जिले के तत्वावधान में होगा कार्यक्रम

 
Jaisalmer कृष्ण कंपनी तेज मंडली रम्मत कला संस्थान जिले के तत्वावधान में होगा कार्यक्रम

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर कृष्ण कंपनी तेज मंडली रम्मत कला संस्थान जैसलमेर के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर परिषद के सहयोग से लोक रचनाकार तेज कवि द्वारा 112 वर्ष पूर्व रचित मारवाड़ी रंगत की नई फैशन की रम्मत ‘जोग भर्तृहरि का ख्याल’ का मंचन ब्रह्म अखाड़ा गोपा चौक में आगामी 18 मई की रात किया जाएगा। रम्मत की तालीम सोनार दुर्ग की अखे प्रोल स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रम्मत के अनुभवी खिलाड़ी कमलकिशोर आचार्य के निर्देशन में एवं उस्ताद हरिवल्लभ शर्मा व रमेशकुमार बिस्सा द्वारा संपादित करवाई जा रही है। दुर्ग की अखे प्रोल स्थित रामदेव मंदिर के मंडप में रात 10 बजे से देर रात तक तालीम का संचालन किया जा रहा है।

रम्मत के संयोजक महेश व्यास गोगा महाराज ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार 45 वर्ष से कम आयु के नए पुराने खिलाड़ियों द्वारा रम्मत का पारंपरिक प्रशिक्षण लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा रहा है। तालीम में नृत्य व गायन की बारीकियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ी तालीम 16 मई को आयोजित होगी। परंपरा अनुसार पुरूष ही स्त्री पात्रों का अभिनय करेंगे। वहीं रम्मत के आयोजन को लेकर सभी खिलाड़ी उत्साहित है। संस्थान के सचिव हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि रम्मत के सुचारू व व्यवस्थित प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर परिषद के साथ आमजन से रम्मत के मंचन प्रदर्शन में जिस प्रकार पूर्व में सहयोग दिया गया है उसी परंपरा के तहत इस बार भी सहयोग व व्यवस्थाओं की अपेक्षा में संपर्क व पत्राचार किया गया है।

सभी स्टेकहोल्डर्स ने सक्रिय सहयोग की कार्रवाई शुरु कर दी है। तालीम में निर्देशक व उस्तादों के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष राणीदान सेवग, आनंद जगाणी, आदर्श व्यास, राजेश पुरोहित, शिवकुमार आचार्य, कमलकिशोर खेतपालिया, योगेश बिस्सा व अन्य रम्मत प्रेमियों द्वारा सहयोग किया जा जा रहा है। रम्मत के खिलाड़ी प्रवीण गोपा की अगुवाई में जयंत पुरोहित, यश शर्मा, अनिरुद्ध बिस्सा, चमन पुरोहित, उमेश व्यास, आदित्य गोपा, अनिकेत बिस्सा, शैलेंद्र श्रीपत, मानव केवलिया, मीत व्यास, मयंक आचार्य, पीयूष बिस्सा, कृष्णन व्यास, दुष्यंत आचार्य, राघव जोशी, पार्थ जोशी, चिराग जोशी और हीरालाल तालीम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रमेश कुमार बिस्सा ने बताया कि पोस्टर बैनर व पंपलेट के द्वारा रम्मत मंचन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

कमलकिशोर आचार्य ने बताया कि जैसलमेर के शहरी ग्रामीण रम्मत प्रेमियों के अतिरिक्त फलोदी, पोकरण व अन्य जिलों के रम्मत प्रेमी भी शनिवार को ब्रह्म अखाड़ा गोपा चौक में होने वाली रम्मत में उपस्थित रहकर रम्मत का आनंद लेंगे। संस्थान के अध्यक्ष हरिवल्लभ शर्मा ने रम्मत जैसी पारंपरिक लोक कला के संरक्षण, संवर्द्धन तथा खिलाडिय़ों व टेरियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी रम्मत प्रेमियों से अपील की है कि वे सपरिवार आगामी शनिवार की रात गोपा चौक में उपस्थित रहकर रम्मत के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। संयोजक महेश व्यास गोगा महाराज ने बताया कि रम्मत के मंचन में स्वर्ण नगरी विचार मंच जैसलमेर द्वारा पहले की तरह व्यवस्था का सक्रिय सहयोग पूर्ण रुप से किया जाएगा।