Aapka Rajasthan

Jaisalmer तम्बाकू निषेध सप्ताह अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रमों और गतिविधियों का हो सफल आयोजन

 
Jaisalmer तम्बाकू निषेध सप्ताह अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रमों और गतिविधियों का हो सफल आयोजन
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर तम्बाकू निषेध सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कोटपा अधिनियम 2003 की पालना सुनिश्चित किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक के सहयोग एवं समन्वय से जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिले में कोटापा के चालान कटवाए जाएं।

जिससे की आमजन में इसके प्रति जागरुकता बढ़े। साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के लिए विभागीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए। कलेक्टर ने सभी राजकीय भवनों, शिक्षण संस्थान, चिकित्सा संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि को तम्बाकू मुक्त भवन घोषित करने निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को तम्बाकू निषेध सप्ताह को सफल बनाने के लिए अपने अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कार्मिकों को कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कोटपा अधिनियम 2003 की पालना प्रत्येक स्तर तक किए जाने के निर्देश दिए।