Aapka Rajasthan

Jaisalmer पोकरण के नाचना में तेज तूफान और बारिश, कई पेड़ गिरे

 
Jaisalmer पोकरण के नाचना में तेज तूफान और बारिश, कई पेड़ गिरे

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पोकरण क्षेत्र में शुक्रवार शाम अचानक बदले मौसम के बाद बारिश हुई और गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिली। गौरतलब है कि गत कई दिनों से भीषण गर्मी के मौसम के कारण आमजन का बेहाल हो रहा था। शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव नजर आया। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी, लेकिन उमस के कारण आमजन परेशान था। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मौसम ने पलटा मारा और तेज हवा के साथ आंधी चलने लगी। पोकरण के नाचना क्षेत्र में आँधी और इसके बाद तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश के साथ ही तेज ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक जारी रहा। जिससे जगह-जगह पानी जमा हो गया।

तेज गर्मी और उमस से मिली राहत
पोकरण क्षेत्र में पिछले कई दिन से तेज गर्मी और उमस के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त था। गर्मी के इस मौसम में शुक्रवार शाम को हुई बारिश से आमजन के चेहरे पर राहत दिखी, वहीं मौसम के ख़ुशग्वार होने पर शाम को लोग सड़कों पर बाहर निकले। अभी आसमान में बादल छाए है।

सड़क पर पेड़ गिरने से लगा जाम
नाचना में अचानक से आइ तेज आंधी और बारिश के झोंकों से नाचना से पोकरण आने वाले सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से जाम लग गया। लोगों के द्वारा नाचना पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाकर सड़क मार्ग पर यातायात सुचारु किया। पोकरण में आज अल सुबह भी बारिश के कारण दिन भर उमस रही लेकिन शाम को आँधी और बारिश से आमजन को राहत मिली।