Jaisalmer में राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण
May 26, 2023, 16:30 IST

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर राज्य महिला आयोग सदस्य एवं पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गुरुवार को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत बांधा में आयोजित कैंप व पंचायत समिति मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत बांकलसर में आयोजित कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कार्मिकों एवं लाभार्थियों से संवाद किया और किए जाने वाले पंजीयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर जाकर कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संपादन एवं प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभांवित करने और प्रगति लाने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे तथा अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा अनुरुप आमजन को अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सम रामनिवास बाबल, विकास अधिकारी मोहनगढ़ सुखराम विश्नोई, तहसीलदार महेंद्र खत्री, तहसीलदार उपनिवेशन मोहनगढ़ प्रथम सोनाराम सियाग, तहसीलदार मोहनगढ़ द्वितीय हीराराम, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि बांधा तनुराम, सरपंच प्रतिनिधि बांकलसर राजूराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि खुईयाला मनोज सोलंकी, गुलशेर खान, आसुसिंह, तेजराजसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।