Aapka Rajasthan

साबरमती एक्सप्रेस को जर्मन तकनीक से किया जा रहा है अपडेट, बढ़ेगी स्पीड, कोच होंगे खास

 
साबरमती एक्सप्रेस को जर्मन तकनीक से किया जा रहा है अपडेट, बढ़ेगी स्पीड, कोच होंगे खास

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, महानगरों से जुड़ी ट्रेनों की तर्ज पर अब फलोदी से जुड़ी साबरमती एक्सप्रेस भी जर्मन तकनीक से विकसित एलएचबी कोच से युक्त होगी, जिससे ना केवल यात्रियों का सफर आरामदायक होगा, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी ना के बराबर रहेगी। कोच की खासियत यह भी है कि दुर्घटना होने पर भी यह कोच एक दूसरे पर नहीं चढ़ेंगे, जिससे रेलवे व यात्रियों को भी नुकसान पहुंचने की सम्भावना भी कम होगी। गौरलब है कि फलोदी व जैसलमेर से जुड़े यात्रियों को अब बेहतर अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी। रेलवे ने मारवाड़ से जुड़े यात्रियों को बेहत सुविधा देने के लिए पहली बार इस तरह का नवाचार साबरमती एक्सप्रेस में किया है। जिससे फलोदी, जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा व लोहावट के यात्रियों को भी अत्याधुनिक एलएचबी रैक से युक्त आरामदायक व सुविधाजनक यात्रा मिल सकेगी। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो और ट्रेनों का शनिवार से अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालन शुरू किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए फलोदी, रामदेवरा व जैसलमेर से जुड़े यात्रियों के लिए यह नवाचार किया है।

यह है एलएचबी कोच की खूबी

जानकारों की माने तो एलएचबी जर्मन तकनीक है। एलएचबी कोच ट्रेन में हो तो इसकी गति 160 से 180 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) आपस में टकरा न सकते हैं। एलएचबी कोच मजबूत होते हैं। ऐसे में दुर्घटना की स्थिति में भी नुकसान कम होता है और इसकी खासियत है कि ये कोच एक-दूसरे पर भी नहीं चढ़ते है, जिससे यात्री सुरक्षित रहते हैं। इन कोचों का ओवरऑल मेंटेनेंस तीन साल में एक बार होता है। जबकि पारंपरिक कोच का मेंटेनेंस डेढ़ से लेकर दो साल में करवाना आवश्यक होता है।

यह हुआ बदलाव

जानकारी के अनुसार जैसलमेर वाया फलोदी-जोधपुर से साबरमती जाने वाली इस रेल सेवा में अब तक आईसीएफ रैक की सुविधा मिलती थी, लेकिन आईसीएफ की जगह अब एलएचबी रैक से इस टेऊन को संचालित किया जाएगा। डीआरएम सिंह ने बताया कि ट्रेन 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस साबरमती से शनिवार को व जैसलमेर वाया फलोदी से रविवार को एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ हो जाएगी। इन ट्रेनों में 1 सेकंड एसी,6 थ्री टायर एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पॉवरकार सहित 20 एलएचबी कोच होंगे। इसी तरह ट्रेन 20485/20486,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से शनिवार को व साबरमती से 12 फरवरी को एलएचबी रैक से संचालित होगी।