Jaisalmer गेल इंडिया में 120 पदों पर भर्ती, 10 तक आवेदन
Thu, 16 Mar 2023

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट gailgas.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। गेल गैस लिमिटेड में 120 पदों को भरेगा। इनमें सीनियर एसोसिएट तकनीकी 72, अग्नि एवं सुरक्षा 12 पद, मार्केटिंग 6, वित्त और लेखा 6, कंपनी सचिव 2, मानव संसाधन 6 पद शामिल हैं। इसके साथ ही जूनियर एसोसिएट के 16 पदाें पर भर्ती की जा रही है। आवेदन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों काे 100 रुपए शुल्क देना हाेगा।