Jaisalmer 21 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायर्ड एवं पुलिस मोबाइल टीमें लगातार भ्रमण करती रहेगी। फ्लाइंग स्क्वायर्ड में आरएएस, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। प्रत्येक निजी परीक्षा केन्द्र पर दो-दो एवं राजकीय परीक्षा केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक लगाए गए है, जो संपूर्ण परीक्षा कार्य की समुचित निगरानी रखेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा कार्य की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी को मोबाइल फोन, पेजर्स या अन्य कोई संचार यंत्र रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी के पास मोबाइल फोन पाए जाने पर उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाकर पुलिस कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित एवं चल-अचल सम्पति कुर्क कर जब्ती की जा सकेगी।
एक घंटे पहले उपस्थित होना होगा : परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटे पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी कारण से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ लेकर आना होगा। इसके अभाव में परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।