Jaisalmer में सजे-धजे ऊंटों के साथ दिखेगी राजस्थानी लोक संस्कृति, निकलेगा जुलूस

गड़ीसर झील से शोभायात्रा सोनार दुर्ग व शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पूनमसिंह स्टेडियम तक पहुंचेगी। स्टेडियम में महोत्सव का विधिवत आगाज होगा। पूनम सिंह स्टेडियम में राजस्थानी रंगों से सजी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें विदेशी पर्यटकों एवं भारतीयों के लिए साफा बांधों प्रतियोगिता, मूमल महेंद्रा, मूंछ प्रतियोगिता, मिस मूमल, मिसेज डेजर्ट और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
शोभायात्रा में रंग जमाएंगे ऊंट
मरु महोत्सव के तहत सोमवार को गड़ीसर सरोवर से पूनम सिंह स्टेडियम तक निकलने वाली शोभायात्रा में बीएसएफ के सजे-धजे ऊंट व इन पर सवार बीएसएफ के जांबाज, केमल माउंटेन बैंड वादकों का समूह, मंगलकलश लिए बालिकाएं, लोक कलाकारों का कारवां दुर्ग से निकल कर मुख्य मार्ग से होता हुआ शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंच कर शानदार समारोह में परिवर्तित होगा।शोभायात्रा का सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र सीमा सुरक्षा बल के शाही पोशाक में अपने हाथों में भाले लिए हुए बांके जवान, सजे-धजे ऊंटों पर सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। शोभायात्रा में श्रृंगारित ऊंटों पर सवार रौबीले मरु श्री एवं इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी, मिस ऊंटों एवं ऊंट गाड़ों पर सवार पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित मिस मूमल एवं महेंद्रा के प्रतियोगी और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
शाम को होगा संगीत संध्या
सुरमई सांझ पूनमसिंह स्टेडियम में सजेगी। शाम को लोक कलाकार हसन खान आदि लोक कला से स्टेडियम को गूंजाएगे। इसके बाद पंजाबी व सूफी सिंगर ज्योति नूरान अपने सूफी गीतों के साथ शाम को सुरमई करेंगी। इस दौरान पूनम सिंह स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है।