Aapka Rajasthan

Jaisalmer जवाहिर हॉस्पिटल के बरामदे में मिली रफीक की बॉडी, पुलिस ने किया सुपुर्द-ए-खाक

 
Jaisalmer  जवाहिर हॉस्पिटल के बरामदे में मिली रफीक की  बॉडी, पुलिस ने किया सुपुर्द-ए-खाक

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क  जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में मिले लावारिश शव की पहचान कच्ची बस्ती निवासी रफीक (40) के नाम से हुई। शहर कोतवाली की पड़ताल में रफीक का कोई भी रिश्तेदार या परिजन नहीं होने पर मुस्लिम युवाओं की मदद से सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पुलिस हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार भील ने बताया कि शहर में राजकीय जवाहिर हॉस्पिटल के बरामदे में शनिवार को एक लाश वार्ड के बरामदे मे मिली थी।

लाश को जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और शव की पहचान के प्रयास शुरू किए। मृतक की पहचान मोहम्मद रफीक (40) निवासी गफूर भट्टे के रूप में हुई। रफीक दिमागी बीमार था और उसका कोई भी परिजन या रिश्तेदार नहीं था। वो पिछले तीन-चार दिनों से जवाहिर हॉस्पिटल के एक वार्ड के बरामदे में सोता था। लोग उसको खाना खिलाते थे।शनिवार को दोपहर में वह बरामदे में मृत पाया गया। हॉस्पिटल प्रशासन की सूचना पर शहर कोतवाली ने उसका शव मोर्चरी में रखवाया। पड़ताल करने पर उसकी पहचान हुई मगर कोई भी परिजन या रिश्तेदार नहीं मिला। आखिर कार शहर के ही मुस्लिम युवाओं की मदद से कब्रिस्तान में मृतक रफीक को दफनाया गया।