Jaisalmer बैठक में चूंधी गणेश मेले की तैयारियों पर हुआ मंथन और सौंपे दायित्व
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शहर से 12 किमी दूर स्थित चूंधी गणेश मंदिर मे आगमी 7 सितबर को गणेश चतुर्थी पर्व पर 36 वां चूंधी गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रमों व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चूंधी गणेश मेला आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि गणेश मेले को सुव्यवस्थित एवं महोत्सव के रूप मे मनाने के लिए रविवार शाम को जनसेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शमा तथा चूंधी गणेश मंदिर के पुजारी अनुप गौतम महाराज, गजटेड हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा के सानिध्य तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक विपिन, समाजसेवी आईदानसिंह भाटी तथा शहर कोवताल सवाईसिंह के मुय आतिथ्य मे मंदिर परिसर मे मेला आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। बैठक मे मेले को पॉलीथिन मुक्त एवं हेलमेट युक्त बनाने, मंदिर के मुय द्वार पर बिजली व्यवस्था बढ़ाने, मेले संबंधी यातायात व्यवस्था मे सुधार करने, दर्शनार्थियों के लिए सुलभ सुविधाएं उपलब्ध कराने, मंदिर परिसर मे स्थित महादेव मंदिर का शृंगार एक दिन पूर्व करने, मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष को स्थापित करने, हाट बाजार की दुकानो का अग्रिम रजिस्ट्रेशन करने, एबुलेंस की व्यवस्था करने तथा इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर तथा ई-रिक्शा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। गणेश चतुर्थी आयोजन समिति के संयोजक मेहता ने बताया कि मेले में दर्शनार्थियों तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए मेला परिसर मे विभिन्न प्रकार के झूलों तथा अन्य खेल उपकरणों को लगाने का कार्य प्रगति पर है।