Aapka Rajasthan

Jaisalmer युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

 
Jaisalmer युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शहर की लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए तीनों युवक ओंकार सिंह (25), युवराज सिंह (23) व आईदान सिंह (24) को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है और बहुत जल्द उनको भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।  सिटी कोतवाली एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को कई युवकों ने मिलकर स्कूटी सवार एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पीड़ित हितेश गौड़ के भाई सांगीदान निवासी गौडा पाडा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत दी थी।

स्कूटी सवार युवक के तोड़े थे पैर

दी गई शिकायत में बताया गया- 24 अक्टूबर सुबह करीब 7.30 बजे उसका भाई हितेश गौड उर्फ सोनू अपनी एक्टिवा लेकर घर से रवाना होकर लक्ष्मीचन्द सांवल कॉलोनी स्थित अपने शिव एक्वा आरओ प्लांट जा रहा था। तभी लक्ष्मीचन्द सांवल में सामने से देवेन्द्रसिंह, रविन्द्र सिहं, आईदानसिंह, लक्ष्मणसिंह, ओंकार सिंह व अन्य जिनके मुंह कपड़ों से बंधे हुए थे।सभी गाड़ियों में सवार होकर आए और हितेश का रास्ता रोककर एक्टिवा को टक्कर मारकर गिराया औरगाड़ियों में रखे धारदार हथियार, सरिये, लाठियों आदि से पूर्व रंजिश के कारण हत्या करने कि कोशिश की। सभी ने मिलकर धारदार हथियारों से मारपीट की जिससे हितेश के दोनों पैर तोड़ दिए और शरीर के अन्य जगहों पर भी चोट आई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

1 महीने बाद 3 आरोपी पकड़े गए

शहर में युवक पर जानलेवा हमले की घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार शहर कोतवाल सवाई सिंह के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीमों ने तकनीकी मदद और मुखबिरों की सहायता से तीन युवकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। तीनों युवकों को पीसी रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।