Aapka Rajasthan

Jaisalmer शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस व बीएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च

 
Jaisalmer शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस व बीएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण गोपालसिंह भाटी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत नाचना संजीव कटेवा व मोहनगढ़ थानाधिकारी प्रेमप्रकाश के साथ पुलिस बल तथा बीएसएफ द्वारा मोहनगढ़, नेहड़ाई व सांखला कस्बे में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए फ्लैग मार्च निकला गया।

इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर महेंद्रसिंह राजवी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर राजेश कुमार शर्मा व रामगढ़ थानाधिकारी जयकिशन के साथ पुलिस बल तथा बीएसएफ द्वारा तेजपाला, नग्गा, कबीर बस्ती, पारेवर, सोनू, पूनमनगर, हेमा, नेतसी व रामगढ़ में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए फ्लैग मार्च निकला गया। इस दौरान आमजन से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई तथा आमजन को किसी प्रकार की अवैध गतिविधि ध्यान में आने पर सी विजिल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए समझाइश की गई।