Jaisalmer मेले में फलोदी रोडवेज डिपो चलाएगा 70 मेला स्पेशल बसें, कल से सर्विस चालू
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर लोक देवता लोक देवता बाबा रामदेव का 639वां मेला विधिवत रूप से रामदेवरा में रविवार से ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। मेले को लेकर जहां मंदिर के भीतर समाधि समिति की ओर से व्यवस्थाएं की गई है। वहीं मंदिर के बाहर मेला प्रशासन और ग्रापं की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है। क्षेत्र की कानून व शांति व्यवस्था के लिए करीब ढाई हजार सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। राजस्थान का कुंभ कहां जाने वाला लोक देवता बाबा रामदेव का मेला हर साल की तरह इस वर्ष 17 से 27 सितंबर तक पूरे जोश उत्साह के साथ रामदेवरा में भरेगा। इसमें देश की कोने-कोने से हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं, जहां देश की विभिन्न संस्कृतियों का संगम होता है। सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला मेले में पिछले दो माह से श्रद्धालु लगातार रामदेवरा आ रहे हैं। इसके चलते मेले से पहले ही रामदेवरा में मेले सा माहौल बना हुआ है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन फलोदी आगार की ओर से रामदेवरा मेला के लिए 70 मेला स्पेशल बसें चलाई जाएगी। मुख्य प्रबंधक तिलोकचंद ने बताया कि डिपो की ओर से मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 16 से 25 सितंबर तक मेला स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए फलोदी आगार की ओर से मेला स्थल रामदेवरा व केंद्रीय बस स्टेंड बीकानेर पर अस्थायी मेला शिविर लगाया जाएगा। रामदेवरा मेला ग्राउंड से बीकानेर, झुंझाला, नागौर व जोधपुर के लिए बसों का संचालन होगा।
सरनायत एवं नाल बीकानेर में अस्थाई चैक पोस्ट
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि मेला स्पेशल रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को 50 प्रतिशत रियायती दर पर टिकट जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रामदेवरा से बीकानेर का किराया 125 रुपए, रामदेवरा से नागौर का किराया 115 रुपए, रामदेवरा से झुंझाला का किराया 125 रुपए, रामदेवरा से वाया ओसियां जोधपुर का किराया 115 रुपए, रामदेवरा से फलोदी 35 रुपए का किराया निर्धारित किया है। रामदेवरा मेला के लिए संचालित बसों पर निगरानी व चैकिंग के लिए 2 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इसके साथ ही सरनायत एवं नाल बीकानेर में अस्थायी चैक पोस्ट लगाई गई है। रामदेवरा में श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान रोडवेज ने जहां दर्जनों बसें लगा रखी है। वही रेलवे की ओर से भी करीब एक दर्जन रेलों से आवागमन की व्यवस्थाएं की गई है। मेले में देश के कोने-कोने से होलसेल और फुटकर व्यापारी अपना व्यापार करने के लिए यहां दुकान लगाकर बैठे हैं। 15 दिन के बाबा रामदेव के मेले के दौरान रामदेवरा का करीब 5 किमी परिधि क्षेत्र किसी महानगर से कम नहीं दिखाई देता है। श्रद्धालु यहां के दर्शन स्थल रामसरोवर तालाब, परचा बावड़ी, रुणीचा कुआं, पैनोरमा, पंच पिपली आदि का भ्रमण करेंगे।