Aapka Rajasthan

Jaisalmer हाइवे पुलिए पर स्थित रोड लाइटें बंद होने से राहगीर व वाहन चालक हो रहे परेशान

 
Jaisalmer हाइवे पुलिए पर स्थित रोड लाइटें बंद होने से राहगीर व वाहन चालक हो रहे परेशान

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर रामदेवरा गांव के बाईपास से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर दोनों ओर लगाई गई रोड लाइटें लंबे समय से बंद होने के कारण राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार रोड लाइटों को सही करने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बाईपास से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर लगाई गई लाइटों में कुछ रोड लाइटें ही जग रही है। जबकि अधिकांश रोड लाइटें बंद पड़ी है। ऐसे में रोड लाइटों के आसपास के क्षेत्र में रात्रि में अंधेरा छाया रहता है। साथ ही आवारा पशुओं का जमावड़ा होने के चलते वाहनों के उससे टकराकर हादसे होने की आशंका भी बनी रहती है। वहीं रात्रि में अंधेरा होने की वजह से चोरी जैसी घटनाएं होने की आशंका भी बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीण जेठाराम वानर ने बताया कि गांव से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के दोनों ओर एवं पुल के ऊपर लगाई गई रोड लाइटें गत लंबे समय से बंद पड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद उनकी ओर से बंद पड़ी रोड लाइटों को शुरू करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।