Aapka Rajasthan

Jaisalmer में पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, केस दर्ज

 
Jaisalmer में पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, केस दर्ज 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर  रातड़िया गांव में एक अधेड़ ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर भणियाणा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को भणियाणा अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रातड़िया गांव में रविवार को रामाराम पुत्र मंगलाराम ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ द्वारा आत्महत्या करने के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने भणियाणा पुलिस को सूचित किया। इस पर भणियाणा थानाधिकारी ललित किशोर पुलिस जाब्ता के साथ रातड़िया पहुंची। वहीं उन्होंने शव को पेड़ से उतारा तथा शव को भणियाणा अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

दुकान के ताले तोड़कर बाहर रखा सामान ले गए चोर

पुलिस सांकड़ा में एक दुकान से चोरी का मामला दर्ज किया गया। नारायणसिंह पुत्र चैनसिंह निवासी खेतासर सांकड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि सांकड़ा चौराहा से 50 मीटर की दूरी पर पोकरण रोड पर नारायण मार्केट के नाम से उसकी दुकान आई हुई है। 23 नवंबर की रात को दुकानों के बीच बनी इस प्रोल का गेट पर लगा ताला तोड़ दिया तथा ताला तोड़कर दुकानों के बाहर रखा सामान ले गए।

तनोट में पकड़े दो संदिग्ध एजेंसियों ने की पूछताछ

अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे तनोट गांव में पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार दो युवक पिछले दो दिन से तनोट में घूम रहे थे। इस पर तनोट थानाधिकारी खुशालचंद ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों से पूछताछ की। प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना स्वीकृति के वे घूम रहे थे। जिस पर उनके पर किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं मिली। पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शाहनवाज खान निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश व संतराम कुशवाहा निवासी दतिया मध्यप्रदेश बताया है। पुलिस ने युवकों को पकड़ने के बाद उन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया। जिसके बाद खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई है।